कोरोना का खतरा ,बीते 24 घंटे में मिले 1334 संक्रमित मरीज

April 13, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण और मरीजों की मौतें लगातार बढ़ रही है। सोमवार को , जबकि सात मरीजों की मौत हुई है। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 7846 हो गई है। जबकि 605 और मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इन्हें मिला कर 98492 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 10 हजार 146 हो गई है।

 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को 35098 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि देहरादून जिले में सबसे अधिक 554 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 408, नैनीताल में 114, ऊधमसिंह नगर में 89, पौड़ी में 70, टिहरी में 56, रुद्रप्रयाग में नौ, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, चमोली, चंपावत जिले में सात-सात, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले में तीन-तीन संक्रमित मिले हैं।

प्रदेश में 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश और श्री महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल में तीन-तीन, मैक्स हॉस्पिटल में एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। प्रदेश में अब तक 1767 मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 7846 सक्रिय मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें – चमोली: बूँद बूँद को तरसते ग्रामीण, सर्वे से आगे ना बढ़ सकी योजना- गिरीश चंद्र की रिपोर्ट

60369

You may also like