योगनगरी में आज से शुरू हुई रिवर राफ्टिंग, खारा स्रोत घाट पर राफ्टिंग व्यवसायियों ने की गंगा मां की पूजा

September 19, 2021 | samvaad365

चार महीने बाद पर्यटक योगनगरी में रिवर राफ्टिंग के रोमांच का मजा ले पाएंगे। रविवार से ऋषिकेश में राफ्टिंग शुरू हो गई है। आज राफ्टिंग व्यवसायियों ने खारा स्रोत घाट पर गंगा पूजन कर इसकी शुरुआत की। इस दौरान पर्यटक मंत्री सतपाल महाराज और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल मौजूद रहे।इस दौरान राफ्टिंग व्यवसायियों के पर्यटन मंत्री के सामने कई मांगें रखीं। राफ्टिंग व्यवसायियों का कहना था कि ब्रह्मपुरी क्षेत्र में 10 साल के बच्चे को भी राफ्टिंग करने की अनुमति दी जाए। साथ ही राफ्टिंग के उपकरण बेचने की बाध्यता को खत्म किया जाए। कहा कि गाइड की आयु 50 साल के बजाए उसके मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के आधार पर आगे बढ़ाई जाए।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-बारिश के पानी को निकालने के लिए गड्ढा खोदना पड़ा भारी , पूर्व प्रधान ने की डंडो से पिटाई, युवक की हुई मौत

66411

You may also like