Uttarakhand में बारिश से मुसीबत बढ़ी, Gangotri Highway का 10 मीटर हिस्सा धंसा

July 9, 2023 | samvaad365

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश से प्रदेशभर में नदियां ऊफान आ गईं हैं। उधर, उत्तरकाशी के पोखू देवता मंदिर के पास गंगोत्री हाईवे का 10 मीटर हिस्सा भू-धंसाव की जद में आया। जिसके कारण बिजली का पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, गंगोत्री हाईवे पर बंदरकोट के पास भारी भूस्खलन हो गया। जिसके चलते हाईवे बोल्डर और मलबा आने के कारण बंद हो गया। पुलिस प्रशासन ने यात्री वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया है।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में पिछले कई घंटों से बरस रहे मेघ, सीएम धामी ने अफसरों को किया अलर्ट

साथ ही उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे समेत मुख्य मोटर मार्गों पर पुलिस बैरियर से रात्री आठ बजे से सुबह पांच बजे तक वाहनों की आवाजाही पर लगाई रोक लगा दी है। केवल आपातकालीन वाहनों और सैन्य वाहनों को ही आवाजाही की छूट रहेगी। वहीं जिले में तेज बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है।

89880

You may also like