रुड़की: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 9 साल से फरार चल रहे बदमाश को पकड़ा

July 27, 2020 | samvaad365

रुड़की: गंगनहर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 9 साल से फरार चल रहे 2500 रुपये इनामिया चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर किया है। आरोपी ने 2011 में अपने चार अन्य साथियों के साथ एटीएम बदलकर आठ लाख रुपए की घटना को अंजाम दिया था। वहीं अब इस खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाले एसपी देहात ने गंगनहर कोतवाली के दरोगा प्रमोद कुमार और सीआईयू सिपाही नितिन की सुरागरसी (इनटेलिजेन्स) को लेकर विशेष रूप से पीठ थपथपाई है।

वहीं घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि 25 मई 2011 को बाकरपुर लक्सर निवासी जगपाल सिंह की तहरीर पर एटीएम बदलकर 8 लाख रुपए निकालने का मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान रोहित पुत्र बलवान सिंह, गोविंद पुत्र गुणानंद ,विजय पुत्र राजपाल सिंह, अंकित पुत्र राजपाल सिंह सभी निवासी दिल्ली और राजवीर पुत्र रामेश्वर निवासी खिदवली थाना सदर रोहतक हरियाणा द्वारा घटना को अंजाम देना प्रकाश में आया था। बहरहाल, पुलिस ने आरोपी को उसके आवास ग्राम कद खिदवली रोहतक से गिरफ्तार कर लिया है।

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: पुलिस और स्वाट टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, 100 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद

संवाद365/पुष्पा पुण्डीर

52374

You may also like