कोरोना से जंग में जुटा है रूद्रप्रयाग प्रशासन

March 29, 2020 | samvaad365

कोरोना को लेकर इस वक्त पूरा देश लड़ाई लड़ रहा है, रूद्रप्रयाग में व्यापक स्तर पर इसकी तैयारियां की जा चुकी हैं. रूद्रप्रयाग में 3 व्यक्तियों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया. कोराना का संधिग्ध होने के कारण तीनों की जांच रिपोर्ट भेजी गई थी लेकिन तीनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. जबकि विदेश से आने वाले 49 व्यक्तियों को कोरोनटाइन किया गया है.  वहीं अन्य प्रदेशों से जनपद में आने वाले सभी नागरिकों का होम कोरोनटाइन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग हर मोर्चे पर कोरोना के खिलाफ मुस्तैदी से जुटा हुआ है.

उधर पुलिस जहाँ जनपद में कोरोना के प्रति लापरवाह व्यकित्यों के खिलाफ सख्त नजर आ रही है तो वहीं गरीब बेसहारा लोगों के लिए मसीहा भी बनी हुई है. पुलिस द्वारा अब तक लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 111 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. जबकि कई वाहनों को भी सीज कर दिया है.  वहीं जनपद में गरीब बेसहारा लोगों को भोजन राशन उपलब्ध करवाकर मित्र पुलिस का धर्म भी निभा रहे हैं। जबकि राशन की कालाबाजी को लेकर भी पुलिस टीमें चैकन्नी हैं.

दुकान खुलने के समय पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए जा रहे हैं. जनपद की सीमाओं पर पुलिस द्वारा बैरियर लगा कर कड़ी पूछताछ और मेडिकल जांच के बाद ही जनपद में प्रवेश दिया जा रहा है. इस सब के बीच गरीब कामगार और ध्याड़ी मजदूरी करने वाले सैकड़ों लोगों के सामने आजीविका का संकट गहरा गया है. जिन ठेकेदारों के साथ वे कार्य करते थे उन्होंने भी हाथ खड़े कर दिये और मजदूरों को उनके हाल पर छोड़ दिया.

कोरोना जैसी लाइलाज और प्राणघातक बीमारों से लड़ने के लिए लॉकडाउन का पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है और इसका पालन करवाना सरकारों का कर्तव्य. इसलिए आप भी ध्यान रखें और सावधान रखें.

(संवाद 365/कुलदीप राणा )

यह खबर भी पढ़ें-कोरोना महामारी को लेकर सीएम ने की विधायकों से फोन पर बात

 

48166

You may also like