रुद्रप्रयाग- बद्रीनाथ राजमार्ग सम्राट होटल के पास पहाड़ी का हिस्सा टूटने से हुआ बंद

July 16, 2022 | samvaad365

बद्रीनाथ हाईवे सम्राट होटल के पास 4 घंटे से बंद

राजमार्ग पर पहाड़ी से आया है भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर

राजमार्ग के दोनों ओर फंसे हैं सैकड़ों वाहन

ऑल वेदर कार्य के दौरान छोड़े गये लूज प्वाइंटों का नहीं किया ट्रीटमेंट

बरसाती सीजन में यही लूज प्वाइंट बन रहे सिरदर्द

बरसाती सीजन में बद्रीनाथ हाईवे पर चल रहा कटिंग का कार्य

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले में बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे के जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। पिछले कई दिनों से जहां सिरोबगड़ में राजमार्ग बंद हो रहा था, वहीं हाईवे के कई जगहों पर भूस्खलन होने लगा है.

आज दोपहर बारह बजे सम्राट होटल के पास पहाड़ी दरकने से राजमार्ग पर भारी मलबा और बोल्डर गिरा है, जिसे साफ करने के लिए एनएच विभाग की मशीने जुटी हुई हैं। यहां पर राजमार्ग 4 घंटे से बंद पड़ा है, जिस कारण राजमार्ग के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे हैं, जो राजमार्ग के खुलने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश के बावजूद एनएच विभाग बद्रीनाथ राजमार्ग पर कटिंग का कार्य कर रहा है, जिस कारण लोगों को घंटों जाम का सामना भी करना पड़ रहा है.

(संवाद 365, भगवान सिंह)

यह भी पढ़ें-  गढ़वाली गाने ‘ठुमका’ में उत्तराखण्ड की संस्कृति को गलत तरीके से पेश करने के खिलाफ एसपी सिटी सरिता डोभाल से मिली यूकेडी

78523

You may also like