रूद्रप्रयाग: लोगों की वापसी के लिए तैयारी पूरी…गुलाबराय मैदान में स्वास्थ्य जांच की तैयारी

May 6, 2020 | samvaad365

उत्तराखण्ड और बाहरी राज्यों से रूद्रप्रयाग आ रहे लोगों के लिए जिला प्रशासन ने गुलाबराय मैदान में स्वास्थ्य परीक्षण स्क्रीनिंग सेंटर खोल दिया है. जहाँ जिले की चारों तहसीलों के अलग-अलग बेंच बने हैं, बाहर से जनपद में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों की स्वास्थ्य जाँच की जा रही है, जिसके बाद उन्हें क्वॉरानटाइन एवं होम क्वोरानटाइन करने की सलाह दी जा रही है, रूद्रप्रयाग जनपद में 3 मई के बाद करीब 50 से अधिक लोग आ चुके है,  जिनका स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डॉक्टरों की सलाह पर क्वांरानटाइन किया जा चुका है, विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि जनपद में आने वाले सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और क्वारानटाइन की पूरी व्यवस्था की जा चुकी है. गाँवों में सरकारी भवनों पर बाहर से आने वाले लोगों की व्यवस्था की जा चुकी है जबकि उनकी निगरानी के लिए निगरानी समिति भी बनाई गई हैं.

(संवाद 365/कुलदीप राणा) 

https://www.youtube.com/watch?v=HMOJAbslahU&t=2s

यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़: शराब की 14 दुकानों पर लटके ताले

 

 

 

49380

You may also like