रुद्रप्रयाग: 70 साल बाद पूर्वी बांगर क्षेत्र में आई दूरसंचार सेवा, ग्रामीणों में खुशी

September 9, 2020 | samvaad365

रुद्रप्रयाग: आजादी के बाद पहली बार जब पूर्वी बांगर क्षेत्र दूरसंचार सेवा से जुडा तो क्षेत्र की जनता की खुशियों का ठिकाना नहीं था, लोग खुशियों से झुमने लगे। जखोली विकासखंड के अन्तर्गत सबसे अंतिम क्षेत्र पूर्वी बांगर  आजादी के 70 सालों बाद भी दूरसंचार सुविधाओं से वंचित था। आधुनिकता के चकाचौंध इस दौर में पूर्वी बांगर क्षेत्र के खोड, डाली, बक्शीर,  भुनालगाँव, माथ्यागांव, उच्छोला जैसे गाँव  संचार सेवाओं से वंचित थे। इस क्षेत्र के लोग आज भी इस दौर में अपने आप को देश और दुनिया से अलग मानते थे। इस क्षेत्र में संचार सेवा न होने के कारण कोई दुर्घटना, बीमार होने व बच्चों की आनलाईं पाढ़ाई में भी  बडी समस्या आ रही थी। जबकि सूचनाओं के आदान प्रदान न होने से भी आनलाइन सरकारी योजनाओं की जानकारी न होने के कारण इस क्षेत्र के लोग कई सरकारी योजनाओं से वंचित थे। ग्रामीणों की मांग देखते हुए  क्षेत्रीय विधायक  भरत सिंह चौधरी द्वारा जियो कम्पनी के माध्यम से दो नेटवर्क स्थापित कराये गये। जिसका जियो के द्वारा संचालन शुरू कर दिया है।

क्षेत्र में नेटवर्क संचालन शुरू होने पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने जियो का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इसके लिए पिछले एक साल से  प्रयास कर रहे थे। एक साल के मेहनत से नेटवर्क स्थापित करने में सफलता मिली है। यह क्षेत्रवासियों के लिए बडी सौगात है, जो पूर्वी बांगर क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं में से प्रमुख समस्या थी। नेटवर्क संचालन से जहाँ लोग अपने परिजनों से बात कर पायेंगें। वही छात्र अपनी कोरोना काल में  घर में अपनी आनलाइन पढाई शुरू कर सकेंगे। इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलने पर लोग बैंकिंग सहित सभी प्रकार के आनलाइन कार्य घर से ही निपटा सकते हैं। इंटरनेट कनेक्टिविटी जुड़ने से पूर्व बान्गर के लोग बेहद खुश है, जबकि रुद्रप्रयाग जनपद अन्य कई क्षेत्र आज भी दूर संचार ओर इन्टरनेट की सुविधा से वंचित हैं।

यह खबर भी पढ़ें-हिमालय हमारे जीवन के सरोकारों से गहनता से जुड़ा हुआ है – सीएम रावत

संवाद365/कुलदीप राणा

54055

You may also like