रूद्रप्रयाग : आर्दश उद्यान एवं हार्टी टूरिज्म का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण , कहा किसानों को बेहतर गुणवत्ता के साथ मिलेंगे निःशुल्क पौधे

June 10, 2021 | samvaad365

विकास खण्ड ऊखीमठ के अन्तर्गत संसारी गाँव में उद्यान विभाग द्वारा तैयार आर्दश उद्यान एवं हार्टी टूरिज्म का निरीक्षण जिलाधिकारी मनुज गोयल द्वारा किया। उद्यान विभाग द्वारा इस नर्सरी में विभिन्न प्रजाति के फलदार पौधे व सब्जियों की नर्सरी तैयार की गई हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर किसानों को इसका लाभ मिलेगा तथा उनकी आजीविका में वृद्धि भी होगी। उन्होंने उद्यान विभाग को निर्देशित किया कि किसानों को बेहतर गुणवत्ता के साथ पौधे निःशुल्क उपलब्ध करवाये जाये। आजीविका के दृष्टिगत हार्टी टूरिज्म को महत्वपूर्ण बताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर और पाॅली हाउस विकसित किए जाएंगे। आडू, संतरा आदि फलों सहित अन्य सब्जियों के दृष्टिगत कृषि की यहां पर बेहतर संभावनाएं हैं। इस स्थान पर टूरिज्म को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से निर्माणाधीन होम-स्टे के कार्यों का भी निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग को अवशेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने एवं इस स्थान पर पुराने प्रवेश द्वार का सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिये गये। साथ ही माॅडल ट्रेनिंग सेंटर भी विकसित करने के निर्देश दिये गये।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़े –नरेंद्र नगर : कोविड-19 के तीसरे फेस को देख अत्याधुनिक मशीनी सुविधाओं से लैस होगा देव सुमन अस्पताल

62446

You may also like