रूद्रप्रयाग की सभ्या और बबीता क्रिकेट में मचाएंगी धमाल, अंडर 19 के लिए किया है रजिस्ट्रेशन, कड़ी मेहनत से तराश रही हैं हुनर

December 18, 2020 | samvaad365

रूद्रप्रयाग की दो बेटियों ने पहली बार अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में पंजीकरण करवाया है और जिस जज्बे के साथ वे अपने मुकाम को पाने के लिए मेहनत कर रही हैं, वास्तव में उनके लक्ष्य के प्रति समर्पण भाव को दर्शा रहा है। अगस्यमुनि ब्लाॅक के पणधारा गांव की सभ्या नेगी व मरगांव की बबीता भंडारी हर रोज 3 किमी की खड़ी चढ़ाई चढ़कर जीआईसी खेड़ाखाल में अभ्यास मैच के लिए पहुँचती है। यहां उनके व्यायाम शिक्षक प्रभात सिंह पुंडीर उन्हें क्रिकेट की हर बारीकियों के गुर सिखाते हैं सभ्या नेगी का नेशनल ट्रायल के लिए भी चयन हो चुका था लेकिन कोविड़ के कारण यह मैच रद्द हो गया।

बचपन से ही दोनों अपने गांव के सीढीनुमा खेतों में क्रिकेट खेलती आई हैं। इसके अलावा एक अन्य छात्र वैष्ण्व ने अंडर-16 व एक छात्र प्रवीन भण्डारी का अंडर 19 में उत्तराखण्ड की टीम में सेलेक्शन हो गया है। क्रिकेट के क्षेत्र में रूद्रप्रयाग जनपद की प्रतिभाओं का पर्दापण और खास तौर पर बालिकाओं ने भी इस क्षेत्र में अपने भविष्य को तलाशा है।

(संवाद 365/कुलदीप राणा )

यह भी पढ़ें-हरिद्वार पहुंची किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, कुंभ में किन्नर अखाड़े को भी शामिल करने की मांग

 

 

 

56724

You may also like