कार्यालय एवं प्रयोगशाला सहायक (उपनल) के जिला अध्यक्ष बने सचेन्द्र सेमवाल

February 1, 2021 | samvaad365

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बोराडी नई टिहरी में उपनल से शिक्षा विभाग में लगे कार्यालय सहायक एवं प्रयोगशाला सहायको की बैठक की गई.

इस बैठक में कार्यालय सहायक और प्रयोगशाला सहायकों की समस्याओं को शाशन सरकार स्तर तक उठाने के लिए जिले में नई जिला कार्यकारणी का गठन किया गया इस कार्यकारणी में सर्वसम्मति से थत्युड जौनपुर निवासी सचेन्द्र सेमवाल (संजु) को अध्यक्ष बनाया गया उपाध्यक्ष धमेन्द्र रावत, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती मेघा तिवारी, सचिव संजय भट्ट, कोषाध्यक्ष रविन्द्र सिंह रावत, सह सचिव वीरेन्द्र गुंसाई, मीडिया प्रभारी विजय प्रसाद सकलानी एवं संरक्षक योगेश भट्ट को बनाया गया.

वहीं कार्यकारणी में रामलाल सुचियार भिलंगना, विनोद चौहान प्रताप नगर, सुरेन्द्र सिंह चौहान नरेन्द्र नगर, बलदेव रावत थौलधार को सदस्य नियुक्त किया गया.

नवनियुक्त अध्यक्ष सचेन्द्र सेमवाल (संजु) ने बताया की कार्यालय सहायक व प्रयोगशाला सहायक (उपनल) शिक्षा विभाग मे अल्प वेतन मे अपने कार्य को निष्ठा पूर्वक कर रहे है वेतन कम होने के कारण जीवन यापन करने मे इन लोगो को दिक्कतो का सामना करना पड रहा है.

सचेन्द्र सेमवाल ने कहा की सरकार को सुप्रीम कोर्ट के आदेशो का पालन करते हुए समान कार्यों का समान वेतन शीघ्र लागू करना चाहिए साथ ही 10 वर्ष से उपर कार्य करने वाले सभी कर्मियो को नियमितीकरण करने हेतु उचित कार्यवाही कर के कैबिनेट स्तर पर प्रस्ताव को पारित कर देना चाहिए |
नवनियुक्त अध्यक्ष सचेन्द्र सेमवाल ने बताया की संगठन ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है वह संगठन के साथ खडे रहकर सगठन हित मे कार्य करेगें .

नई कार्यकारणी का गठन पूर्व कार्यकारणी व प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के मार्गदर्शन मे सम्पन्न हुआ. जिसमें पूर्व अध्यक्ष ताजवीर सिंह नेगी, विजय सकलानी, विजेन्द्र चौहान, सोहन सिंह बागडी, अरविन्द हनुमन्ती, नरेन्द्र सिंह, गीता देवी, रेशमा देवी, अरूण सजवाण, संजीव दास, विनोद सिहं आदी लोग मौजुद थे.

(संवाद 365/सुनील सजवाण)

यह भी पढ़ें-देवप्रयाग में सौड़पानी तोताघाटी के बीच भीषण हादसा, खाई में गिरी कार 5 लोगों की दर्दनाक मौत

58120

You may also like