कुंभ को लेकर सरकार द्वारा पर्याप्त सुविधाएं न मिलने से नाराज हुए अणि अखाड़ों के संत

February 12, 2021 | samvaad365

कुंभ मेला 2021 के लिए सरकार द्वारा पर्याप्त सुविधाएं न मिलने से अणि अखाड़ों के संतों ने नाराजगी जाहिर कर दी है.

तीनों अखाड़ों से जुड़े संतो ने अखाड़ा परिषद से बहिष्कार की घोषणा कर दी है. शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान संतों के श्री पंच दिगम्बर अणि, श्री पंच  निर्मोही अखाडा और एक अन्य और अखाड़े से जुड़े संतों ने यह घोषणा की है.

कुंभ मेले की सरकार और मेला कार्यक्रम की ओर से की जा रही व्यवस्थाओं से नाराज बैरागी अखाड़ों ने कुम्भ आयोजन पर सवालिया निशान लगा दिए हैं . प्रेस वार्ता में उन्होंने अखाड़ा परिषद पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए अखाड़ा के बहिष्कार की घोषणा तक कर दी. दिगंबर अखाड़े के महंत बाबा हठयोगी  समेत अन्य प्रतिनिधियों ने लगाया आरोप कि कुम्भ मेले के लिए सरकार अन्य अखाड़ों के लिए व्यवस्था कर रही है. लेकिन बैरागी संतों की उपेक्षा कर रही है.

उन्होंने कहा कि कुम्भ बैरागी कैम्प में ही होगा. अगर प्रशासन टकराएगा तो वे रामनाम कीर्तन करेंगे और आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद का अब कोई अस्तित्व नहीं रह गया है। ऐसे में अखाड़ा परिषद के चुनाव होने चाहिएं। यदि संन्यासी अखाड़े का संत अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष बनता है तो महामंत्री पद बैरागी संत को मिलना चाहिए। यदि बैरागी संत अध्यक्ष बनता है तो महामंत्री संन्यासी अखाड़े का बनाया जाना चाहिए। ऐसी परम्परा चली आ रही है.

(संवाद 365/नरेश तमोर)

यह भी पढ़ें- बागेश्वर जिले में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या बढ़ाई गयी, नगर पालिका को भी बनाया गया सेंटर

58455

You may also like