सोहन सिंह के जज़्बे और हौसले को सलाम, 53 वर्ष की उम्र में पूरी की 53700 किलोमीटर की साईकील यात्रा

November 12, 2021 | samvaad365

कुछ कर गुज़रने की चाह हो तो उम्र मायने नही रखती यह कहावत आपने सुनी होगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ही शख्सियत से मिलवाने जा रहे है जिन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से 53 वर्ष की उम्र में एक केवल नया मुकाम हासिल किया और युवाओ के लिए मिसाल बने । कहानी है सोहन सिंह रावत की जो सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है और उत्तराखंड के गढ़वाल रीजन की 52 हज़ार किलोमीटर से अधिक के साईकील यात्रा को पूरा कर चुके है । सोहन ने अभी तक 53700 किलोमीटर की आध्यात्मिक यात्रा साईकील से की है ,साईकल से पंच केदार यात्रा करने वाले पहले साइकिलिस्ट बन गए हैं। हाल ही में सोहन ने अपने साथियों के साथ दयारा बुग्याल तक भी यात्रा की है और 303 किलोमीटर की साईकल यात्रा सोहन एक ही दिन में कर चुके है ।सोहन का कहना है कि केदारयात्रा, पंचप्रयाग, देवलसारी महादेव ,और लाखामंडल के प्रसिद्ध सक्तिपीठो के दर्शन वह अब तक कर चुके है इतनी बड़ी साईकल यात्रा संभव नही थी और ऐसा करने के लिए उनकी पत्नी ने उनका साथ दिया और हमेशा प्रेरणा दी । 54 वर्ष की इस उम्र में 50 हज़ार किलोमीटर की साईकल यात्रा वाकई क़ाबिले तारीफ़ है ।

संवाद365,डेस्क

संवाद365,डेस्क

68921

You may also like