घनसाली में भिलंगना के मगरों धोपडधार में पोल्ट्री फार्म में 200 से ज्यादा मुर्गियों की मौत से हड़कंप, सैंपल जांच के लिए भेजे गए

January 19, 2021 | samvaad365

घनसाली विधानसभा के विकासखंड भिलंगना के मगरों धोपडधार में एक पोल्ट्री फार्म में अज्ञात कारणों के चलते 150 मुर्गियों के मरने से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

बर्ड फ्लू की आशंका के चलते प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मुर्गियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं और मृत मुर्गियों को दफना दिया गया है.

पोल्ट्री फार्म मालिक का कहना है कि अन्य 100 से अधिक मुर्गियां भी घायल अवस्था में हैं और धीरे-धीरे मर रही हैं जिसके चलते उन्हें भारी नुकसान हो गया है. एसडीएम घनसाली का कहना है कि फिलहाल सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं और मृत मुर्गियों को दफना दिया गया है. वहीं पोल्ट्री फार्म मालिक से एतिहात बरतने को कहा गया है.

धोपडधार के शिवशरण ने कोरोना काल के चलते बेरोजगार होने के कारण दो-तीन महीने पहले अपने गांव में एक पोल्ट्री फार्म खोला.  पोल्ट्री फार्म विगत दिनों अच्छा चल रहा था मगर बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में 150 मुर्गियां रात में मृत पाई गई और साथ ही 100 मुर्गियां घायल अवस्था में पड़ी हुई हैं. स्थानीयों ने शिवशरण के लिए प्रशासन की ओर से मुआवजे की मांग की है.

(संवाद 365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-राज्य में मनरेगा के कार्यदिवस 100 से बढ़ाकर 150 दिन किये जायेंगे- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र

57721

You may also like