बड़ी खबर: देहरादून में 200 के करीब पक्षियों की मौत से हड़कंप, बर्ड फ्लू के खतरे के बीच जांच के लिए सैंपल बरेली भेजे गए

January 11, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में बर्ड फ्लू के अलर्ट के बीच देहरादून में एक दिन में 165 पक्षियों की मौत के बाद हड़कंप मच गया.

देशभर में बर्ड फ्लू से पक्षियों के मरने का सिलसिला अब उत्तराखंड में भी शुरू हो गया है. प्रदेश में पहले से ही बर्ड फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर था.  उत्तराखंड के मुख्य वन्यजीव वार्डन जे.एस. सुहाग ने बताया की देहरादून में 1 दिन में करीब 200 पक्षियों की मौत हुई है. उनहोंने बताया की पक्षियों के सैंपल भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) बरेली भेज दिए गए हैं. अब रिपोर्ट आने के बाद ही मामला पूरी तरह साफ हो पाएगा.

हांलांकी देशभर के कई राज्यों में जिस तरह से बर्ड फ्लू से पक्षी मर रहे हैं उससे अंदेशा बर्ड फ्लू का ही लगाया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार अकेले राजधानी के भंडारी बाग क्षेत्र में 121 कौए मृत पाए गए. इसके अलावा ऋषिकेश एम्स परिसर में भी 29 कौओं की मौत की खबर है.

फिलहाल कौओं की मौत के बाद पशुपालन अधिकारियों को अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि, प्रशासन पिछले कुछ समय से बर्ड फ्लू को लेकर सावधानियां बरत रहा है. ड्रोन के जरिए प्रवासी पक्षियों पर नजर भी रखी जा रही है.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-हरिद्वार: पट्टाभिषेक रोकने के लिए न्यायालय की शरण लेंगे प्रज्ञानानंद महाराज

57438

You may also like