निरंजनी अखाड़े के कुंभ समाप्ति फैसले पर भड़का संत समाज

April 16, 2021 | samvaad365

पंचायती अखाड़ा,  निरंजनी और आनंद अखाड़े के अपने-अपने अखाड़े में कुंभ की समाप्ति की घोषणा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। तीनों बैरागी अनी अखाड़ों और शंकराचार्य स्वरूपानद सरस्वती के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने इस मामले में गहरी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि निरंजनी और आनंद अखाड़े की इस घोषणा से पूरे देश और विश्व में यह संदेश गया कि हरिद्वार कुंभ समाप्त हो गया, जबकि वास्तविकता यह नहीं है। उन्होंने कहा कि बैरागी अखाड़ों का शाही स्नान अभी बाकी है और कुंभ भी अभी चल रहा है।  इस दौरान निरंजनी अखाड़ा और आनंद अखाड़ा पर नाराजगी जाहिर करते हुए श्री महंत रविंद्र पुरी और आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरि से सभी हिंदू धर्मावलंबियों से माफी मांगने की मांग की है।  उन्होंने कहा कि इससे गलत संदेश गया है, जिससे बैरागी अणियों के अखाड़े और खालसों में गहरी नाराजगी है। इस मौके पर उनके साथ दिगंबर अणि के अध्यक्ष श्री महंत कृष्ण दास और निर्वाणी के अध्यक्ष श्री महंत राजेंद्र दास भी उपस्थित थे।

 

वैश्विक महामारी कोरोना जिस तेजी से वापसी कर रहा है हरिद्वार में महाकुम्भ के चलते जैसे अखाड़े के संत भी इसकी चपेट में आ रहे है उसी को लेकर आर निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पूरी ने 17 अप्रैल से स्नान के बाद कुम्भ की समाप्ति की घौषणा की थी उसी को लेकर आज तमाम संतो ने प्रेस वार्ता कर बताया है की जिस पुण्य तिथि को कुम्भ का स्नान है उसी तिथि को कुम्भ स्नान किया जायेगा उसके  बाद ही कुम्भ की समाप्ति होगी संतो ने ये भी कहा  की स्नान की तिथि में फेर बदल करना भी गलत है आज पूरी दुनिया में कोरोना का प्रकोप में है जहां जाहेंगे वहां भी हमे कोरोना से मुकाबला करना है हरिद्वार में रहकर ही कुम्भ स्नान भी भारत सरकार की गाइड लाइन है उसका पालन भी कर स्नान होगा ।

कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत ने भी स्पष्ट किया कि मेला 30 अप्रैल तक नोटिफाइड है और मेल 30 अप्रैल तक चलेगा। सरकार ने कुंभ मेले के लिए 30 अप्रैल तक व्यवस्था की है और हमारी यह व्यव्स्था 30 अप्रैल तक जारी रहेगी, इसी को लेकर कुम्भ मेला आईजी संजय गुजयाल ने भी मेले के समाप्त होने की खबरों को गलत बताया । उन्होंने कहा कि मेला जारी रहेगा और कोरोना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की एसओपी लागू है। कुंभ के दौरान कोरोना की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

(संवाद 365/नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें –कोरोना वायरस वैक्सीनेशन समिट में बोले सतपाल महाराज,कोरोना के प्रति जागरूकता जरूरी

 

60514

You may also like