तीन और जिलों में पकड़ा गया छात्रवृत्ति घोटाला… आईजी संजय गुंज्याल बोले होगी कार्रवाई

September 28, 2019 | samvaad365

देहरादून और हरिद्वार के बाद प्रदेश के ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और टिहरी गढ़वाल में भी छात्रवृत्ति घोटाला पकड़ा गया है. आईजी संजय गुंज्याल की अगुवाई में गठित एसआईटी ने कई दिन की जांच पड़ताल के बाद तीनों जिलों में घोटाले को लेकर कई संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

इन संस्थानों पर सामान्य वर्ग के छात्रों को एससी-एसटी में वर्ग में शामिल करने और फर्जी एडमीशन के आधार पर करोड़ों की छात्रवृत्ति हड़पने का आरोप है. छात्रवृत्ति घोटाले की जांच को आईजी संजय गुंज्याल की अगुवाई में गठित एसआईटी ने पहली कार्रवाई कर इसकी पुष्टि की.

वहीं एसआईटी प्रभारी संजय गुंज्याल ने बताया कि छात्रवृत्ति घोटाले में तीन जिलों में चार मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश चल रही है.  कई अन्य संस्थानों के खिलाफ आने वाले दिनों में मुकदमे दर्ज करने की तैयारी है। घोटाले की तह तक जाकर कार्रवाई की जाएगी.

(संवाद 365/ किशोर रावत )

यह खबर भी पढ़ें-देश की पहली महिला डीजीपी कंचन चौधरी के नाम संजय गुंज्याल का विशेष आलेख

यह खबर भी पढ़ें-पुलिस महकमें में दो फेरबदल… संजय गुंज्याल को कुंभ 2021 का प्रभार

 

41966

You may also like