उत्तराखंड Breaking : 21 जुलाई को भी इस जिले में बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र

July 20, 2022 | samvaad365

देहरादून : उत्तराखंड में मौसम की दुश्वारियां जारी है. कई सड़कें बंद हैं तो वहीं कई सड़कें खोली जा चुकी है. पहाड़ से बोल्डर गिर रहे हैं जिससे अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग ने 21 तारीख को चमोली समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं अलर्ट को देखते हुए चमोली जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है.

आपको बता दें रकि जिलाधिकारी ने 21 जुलाई को स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून के द्वारा दिनांक 20 जुलाई, 2022 को प्रातः 10.00 बजे जारी पुर्वानुमान के अनुसार दिनांक 21.07.2022 को उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जनपदों के साथ ही जनपद चमोली में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की सम्भावना जताई है। अतएव जनपद अन्तर्गत भारी बारिश की सम्भावना के दृष्टिगत दिनांक 21.07.2022 को जनपद में संचालित शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रो में अवकाश घोषित किया जाता है।

संवाद 365, दीपिका भंडारी

78717

You may also like