कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंत्री प्रसाद नैथानी ने भू- कानून को लेकर भाजपा सरकार पर लगाया आरोप

July 2, 2021 | samvaad365

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की भाजपा सरकार ने उत्तराखंड की जमीन को देश के भू माफियाओं के हाथों सौंपने का षड्यंत्र देवी किया है। जबकि कांग्रेस सरकार ने ढाई सौ वर्ग मीटर से ज्यादा किसी भी राज्य से बहार के व्यक्ति को खरीदने का अधिकार नहीं दिया था। लेकिन निवर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मोदी और अमितशाह को खुश करने के लिए और अपनी कुर्सी बचाने के लिए इस काले कानून को लागू किया। जिसके तहत अब कोई भी प्रदेश से बाहर का व्यक्ति उत्तराखंड में तीस एकड़ जमीन तीस वर्ष के लिए लीज पर अपने कारोबार चलाने के लिए ले सकता है जबकि इस केंद्रीय भू संशोधन अधिनियम को देश के विभिन्न प्रांतों ने अपने यहां लागू करने से मना कर दिया। जैसे हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, केरल, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, आदि राज्यों ने इस काले कानून को स्वीकार नहीं किया। किंतु उत्तराखंड की भाजपा की प्रचंड बहुमत प्राप्त सरकार ने इस कानून को अक्षरशः लागू करने का जनहित विरोधी कदम उठाया है। जिसका कांग्रेस पार्टी पहले से ही विरोध करते आ रही है और करती रहेगी। सन 2022 में जनता कांग्रेस का साथ देगी और कांग्रेस की सरकार बनवाएगी तो सबसे पहले इस भू अध्यादेश संशोधन कानून को समाप्त कर उत्तराखंड की जमीन को बचाने का प्रस्ताव पास करेगी।

यह भी पढ़ेंमैंने राज्य के विकास से संबन्धित आवश्यक फाइलों को रूकने नहीं दिया ,पढ़ें पूर्व सीएम हरीश रावत का पूरा पोस्ट

संवाद365,डेस्क

63321

You may also like