रविन्द्रनाथ टैगोर के जन्मोत्सव पर शांति निकेतन ट्रस्ट फॉर हिमालय ने आयोजित किया वेब सेमिनार, केन्द्रीय मंत्री निशंक रहे शामिल

May 7, 2020 | samvaad365

रविन्द्रनाथ टैगोर के जन्मोत्सव के अवसर पर शांति निकेतन ट्रस्ट फॉर हिमालय द्वारा आयोजित वेसेमिनार के शुभारंभ केद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक  के द्वारा किया गया. जिसमें बांग्लादेश में भारत की उच्चायुक्त रिवा गांगुली, विश्वविद्यालय आयोग के अध्यक्ष प्रो. डीपी सिंह, विश्व भारती शांति निकेतन के कुलप्रति कुलप्रति प्रो. चक्रवर्ती सहित अनेक विश्वविद्यालयों के प्राध्यापक शामिल रहे. इसके साथ इस वेब सेमिनार में छात्र, साहित्यकार के साथ भी संवाद किया गया. आपको बता दें रविन्द्रनाथ टैगोर का उत्तराखंड से काफी करीबी रिश्ता रहा.वे हिमालय में अनेक बार आए और साथ ही रामगढ़ से उनका विशेष लगाव भी रहा.उन्होने यहां न केवल विश्वप्रसिद्ध गीतांजलि का लेखन किया. इसके साथ ही उनकी यहां पर शांति निकेतन स्थापित करने की इच्छा भी रही. उनके लेखन में हिमालय का ज्ञान, दर्शन और उनकी कृतियों में झलकती हैं. इस मौके पर मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि इन विषम परिस्तिथियों में भी आयोजकों के द्वारा रविन्द्रनाथ टैगोर के जन्मोत्सव और उनका  स्मरण करने के लिए सभी लोगों को जोड़ना और बातचीत सराहनीय पहल रही. इसके साथ ही उन्होने कहा कि मैं विशेष तौर पर रामगढ़ के रविन्द्रनाथ टैगोर ट्रस्ट से जुड़े उन सभी ग्रामवासियों को भी धन्यवाद किया. जिन्होने वेब सेमिनार में प्रतिभाग किया.इसके साथ ही गोविंद सिंह कुंजवाल, प्रो अतुल जोशी सहित कई लोगों का इस बेबसेमिनार में सहयोग रहा.

मोहित पोखरियाल/संवाद365

https://www.youtube.com/watch?v=jEPT3phxcOI&t=2s

49449

You may also like