अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रायवाला में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे शिव प्रसाद ममगाईं

March 8, 2021 | samvaad365

हरिद्वार और देहरादून के मध्य रायवाला में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पौराणिक देवभूमि सोसाइटी द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें आचार्य शिव प्रसाद मंगाई राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे.

जहां उन्होंने कहा की प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार महिलाओ के लिए लगातार सार्थक प्रयास और कार्य कर रही है. बीजेपी नेत्री भावना शर्मा ने कहा की हाल ही में  उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड ज़मींदारी उन्मूलन और भूमि सुधार अधिनियम में संशोधन करते हुए महिलाओं को कृषि भूमि में बराबरी का हक़ देने संबंधी अध्यादेश जारी किया है. इसके बाद महिलाओं को अब उनके पति की पैतृक संपत्ति में सह-खातेदार बनाया जाएगा. क़रीब 35 लाख महिलाओं को इसका फ़ायदा मिलेगा इसका मक़सद महिलाओं को आर्थिक तौर पर स्वतंत्र बनाना है.महिलाएँ छोटा व्यापार करना चाहती हैं, तो उनको बैंक से ऋण देने में कठिनाई आती थी. इसीलिए हमने महिलाओं को पति की पैतृक भूमि में सह-खातेदार बनाया है. पैतृक संपत्ति जब बेटे के पास आएगी, तो बहू सह-खातेदार हो जाएगी. उसके बाद के कायदे क़ानून वही हैं कि संपत्ति फिर बच्चों को मिलेगी. इससे महिलाओं को सम्मान मिलेगा और काम करने के लिए आर्थिक स्वतंत्रता भी मिलेगी व्ही आयोजक का कहना है की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिलाओ के सम्मान में कार्यक़म आयोजित किया गया है ऐसे में हास्य कवीयत्रि सुमन गॉड भी कर्यकर्म में पहुंची.

(संवाद 365/नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें-  टिहरी: जाखणीधार में छतियारा- बड़ेडा ग्रामीण मोटर मार्ग पर हुआ हादसा 2 लोगों की मौत, 2 घायल

59094

You may also like