केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक के आग्रह पर सिडकुल की विप्रो कंपनी ने 300 ऑक्सीजन सिलेंडर कराए उपलब्ध ,पहली खेप 50 सिलेंडर मध्य प्रदेश से हरिद्वार के लिए रवाना

May 13, 2021 | samvaad365

केंद्रीय शिक्षा मंत्री व हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक के आग्रह पर जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के महामंत्री राज अरोड़ा के प्रयास से सिडकुल की विप्रो कंपनी ने कोविड-19 के संक्रमित लोगों की मदद करने के लिए 300 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए हैं। जिसमें से पहली खेप 50 सिलेंडर मध्य प्रदेश के उज्जैन से ट्रक द्वारा हरिद्वार के लिए चल चुके हैं बाकी जैसे जैसे सिलेंडरों का निर्माण होता रहेगा उन्हें तुरन्त जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा । इस महत्वपूर्ण सहयोग के लिए शिक्षा मंत्री डॉ निशंक ने सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन और जिलाधिकारी हरिद्वार का आभार व्यकित किया ।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेडॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ऋषिकेश के एस पी एस राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सा उपकरण के लिए दिए 60 लाख 60 हजार रुपए

61492

You may also like