तो क्या एक अफवाह की देन था हल्द्वानी का हंगामा…!

April 13, 2020 | samvaad365

हल्द्वानी के वनभूलपुरा के लाइन नंबर आठ में बंजारन मस्जिद के आसपास कल अफवाह फैलने से हंगामें की स्थिति बन गई. कोरोना महामारी के बीच अफवाह कई तरह से लोगों को संकट में तो डाल ही रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन की मुश्किलें भी बढ़ा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौलाना को क्वारंटाइन के लिए ले जाने की सूचना पर हंगामा हुआ. करीब 700 से अधिक लोग वहां इकट्ठा हो गए. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को घेर लिया. हालांकि बाद में मौलाना के मस्जिद से समझाने के बाद स्थिति काबू में आई.

बताया जा रहा है कि कोरोना की जांच के लिए स्वास्थ्य टीम वहां पर पहुंची थी. जिसका लोगों ने विरोध किया कुछ लोगों को क्वारंटीन करने की अफवाह पर लोग वहां इकट्ठा हो गए. अमर उजाला की खबर के मुताबिक नैनीताल के एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि अफवाह को लेकर वहां पर भीड़ एकत्र हुई थी. जिन लोगों ने अफवाह फैलाई उनके खिलाफ कार्रवई की जाएगी. आपको बता दें कि ये क्षेत्र हॉट स्पॉट घोषित है इस इलाके से 7 मामले सामने आ चुके हैं.

(संवाद 365/ डेस्क)

 

यह खबर भी पढ़ें-पौड़ी: गांव में महिलाएं बना रही मास्क… समाजसेवी कवींद्र इष्टवाल की पहल

48555

You may also like