रुद्रप्रयाग में सोशल डिस्टेंसिंग गायब, बाजारों में दिखी भीड़

April 28, 2021 | samvaad365

 रुद्रप्रयाग में बेकाबू स्थिति पर प्रशासन की लापरवाही भारी नजर आ रही है , रुद्रप्रयाग जैसे छोटे जिले में कोरोना का संक्रमण तांडव मचा रखा है। वर्तमान में  साडे 400 से अधिक केस  जनपद में एक्टिव है  जबकि पिछले 1 सप्ताह में दो लोगों की कोरोनावायरस से जान जा चुकी है  , बावजूद कोरोना की नियम कायदों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। वही रूद्रप्रयाग में व्यापारियों का कहना है की शासन और प्रशासन द्वारा बाजारों को केवल दो बजे तक खोले जाने का निर्णय कोरोना को और अधिक बढ़ावा दे रहा है क्योंकि जिस ग्राहक को दो बजे बाद बाजार आना होता है वह भी सुबह ही बाजारों में पहुच जा रहा है जिस कारण बाजारों में भारी भीड़ जमा हो जा रही है, और जिले में 480 से अधिक कोरोना के पाजिटिव मामले चल रहे है।

संवाद365 , कुलदीप राणा 

यह भी पढ़े –हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में ऑनलाइन माध्यम से मनाया गया विश्व बौद्धिक सम्पदा दिवस

60936

You may also like