सोना सजवाण बनीं जिला पंचायत संगठन की प्रदेश अध्यक्ष

February 27, 2020 | samvaad365

टिहरी की जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण को जिला पंचायत अध्यक्षों का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है, हैदराबाद में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के प्रशिक्षण के दौरान उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई, लगातार दूसरी बार टिहरी के जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर काबिज सोना सजवाण का पंचायतों के विकास में अहम योगदान रहा है, वह वर्ष 1997 में निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य चुनी गई थी, इसके बाद 2008 में क्षेत्र पंचायत सदस्य, 2013 में जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष बनी थी, हॉल ही में उन्होंने दुबारा से जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद रिकार्ड लगातार दूसरी बार टिहरी की जिला पंचायत अध्यक्ष बनी हैं, यही नहीं वह दो बार निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य बनने वाले टिहरी की पहली शख्स भी हैं.

इन दिनों जिला पंचायत अध्यक्षों और उपाध्यक्षों का हैदराबाद में क्षमता विकास प्रशिक्षण चल रहा है. बुधवार को सोना सजवाण को निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्षों का अध्यक्ष चुना गया, उनके मनोनयन का प्रस्ताव देहरादून की जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने रखा. जिसका सभी अध्यक्षों ने समर्थन किया, सोना सजवाण ने कहा कि जिला पंचायतों की विभिन्न समस्याओं को सरकार के सम्मुख उठाया जाएगा, प्रत्येक जिले की अलग-अलग समस्याएं हैं, जिन्हें हल करने के लिए शासन-प्रशासन स्तर पर सामूहिक प्रयास किए जाएंगे, इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रूदप्रयाग अमर देई, पौड़ी शांति देवी, चंपावत ज्योति रॉय, अल्मोड़ा उमा सिंह, उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण, पिथौरागढ़ दीपिका बोरा, बागेश्वर बसंती देवी, नैनीताल बेला टोलिया आदि मौजूद रहे.

(संवाद 365/ बलवंत रावत)

यह खबर भी पढ़ें-

47204

You may also like