श्रीनगर: बर्फबारी बनी मुसीबत… बर्फबारी में फंसे लोगों के लिए मददगार साबित हुई पुलिस

December 16, 2019 | samvaad365

श्रीनगर: पौड़ी जनपद के थैलीसैण क्षेत्र में भारी बर्फबारी अब मुसीबत बनने लगी है बेदिखाल उफ़रेखाल समेत कई सड़के जहाँ भारी बर्फबारी होने से बाधित हो गई तो वहीं इस क्षेत्र में तीन दिन से विद्युत आपूर्ति भी भारी हिमपात होने के चलते बाधित हो गई हैं। जिसके चलते जन जीवन यहाँ पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर डाला है वहीं बर्फबारी के कारण बाधित सड़कों को खोलने में जुटी पुलिस टीम सफर में फंसे करीब 200 से अधिक मुसाफिरों के लिए मददगार भी साबित हुई है। जिन्हें रेस्क्यू कर पुलिस जवानो ने सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया है। बर्फबारी के कारण भरनौ और ऊफरैखाल के बीच दो लड़के अपने वाहन के साथ फंसे थे उन्हें भी पुलिस ने सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया।

वहीं बर्फबारी से लगभग पन्द्रह बीस गाड़ियों जो बेदीखाल और कांणाखेत के बीच फंस गई थी। उन्हें सुरक्षित स्थानों में पहुंचाने के लिए SDRF  बचाव दल रात को चला लेकिन अति अधिक बर्फ होने के कारण यहां तक टीम नहीं पंहुच पाई, जबकि थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने अपने विभाग के लोगों के साथ टीम बनाकर हिमपात से टूटे पेडों को काटकर हटाया और जोखिम भरे रास्ते से बेदीखाल तक रोड जो की बर्फ से बाधित थी उसे खुलाया। फंसे वाहनों में बरात का वाहन भी था जो की ग्राम पोखरी थलीसैंण की थी और देहरादून से आ रहे थे जिसमें ज्यादा छोटे बच्चे भी थे उन्हें भी पुलिस प्रशासन ने हिमपात में रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया।

यह खबर भी पढ़ें-CAA: दिल्ली अलीगढ़ के बाद लखनऊ और हैदराबाद में भी प्रदर्शन

यह खबर भी पढ़ें-पौड़ी: सीएम ने किया राइका जयहरीखाल  के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास

संवाद365/भगवान रावत 

44489

You may also like