प्रतापनगर के कोरदी गांव में दो लोगों की मौत से हड़कंप… 80 लोगों का करवाया गया परीक्षण

March 26, 2020 | samvaad365

कोरोना महामारी के बीच प्रतापनगर ब्लॉक के कोरदी गांव में दो लोगों की मौत से सनसनी फैल गई, मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना की डर के चलते कोरदी और पास के ही गांव सिलारी के करीब 80 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. संतोष की बात यह रही कि किसी में भी संक्रमण के लक्षण नहीं मिले. दोनों मृतकों का बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया.

मंगलवार रात्रि करीब सात बजे कोरदी गांव निवासी उम्मेद सिंह के सीने दर्द की शिकायत हुई तो परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. बुधवार सुबह जब ग्रामीण मृतक उम्मेद सिंह के शव को दाह संस्कार के लिए घाट ले जा रहे थे कि रास्ते में गांव के अतर सिंह की भी अचनाक मौत हो गई. जिससे सभी लोग सकते में आ गए.

ग्रामीणों ने मृतक उम्मेद सिंह का शव दाह संस्कार के लिए घाट ले गए जबकि कुछ लोगों ने अतर सिंह के शव को उनके घर ले गए। गांव में दो-दो मौत से कोहराम मच गया। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की हाथ पैर भी फूल गए, टीम ने गांव पहुंचकर कोरोना संक्रमण की संभावना के चलते कोरदी और सिलारी के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। लेकिन किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं मिले. दोपहर बाद अतर सिंह का भी दाह संस्कार किया गया. सीएचसी चौड़.लंबगांव के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि किसी भी ग्रामीण में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई. मृतक उम्मेद सिंह बीते 19 मार्च को दिल्ली से घर आ गया था. वह दिल्ली में बस चालक था। जबकि मृतक अतर सिंह भी दिल्ली में वाहन चालक था, लेकिन वह दो माह पूर्व गांव लौटा था.

(संवाद 365/ब्यूरो)

https://youtu.be/vc-lmRbFQ_s

यह खबर भी पढ़ें-कोरोना से लड़ने के लिए बनाया गया मुख्यमंत्री राहत कोष… आप भी बढाएं मदद का हाथ

48053

You may also like