होटल कारोबारियों को नोटिस के बाद हड़कंप…

November 29, 2019 | samvaad365

देहरादून: हाउस टैक्स में कारपोरेट एरिया कम दिखाने के मामले में जुर्माने के नोटिस जारी होने के बाद होटल संचालको में खलबली मची हुई है. होटल कारोबारियों ने नगर आयुक्त से मुलाकात की और जुर्माने पर सवाल उठाए. होटल संचालको ने कहा कि कारपोरेट एरिया में बेसमेंट को शामिल करना नियमों के अनुसार गलत है. कारोबारियों का मानना है कि होटल के कारपोरेट एरिया में बेसमेट को भी शामिल किया गया है जो कि नियमानुसार ठीक नही है. होटल संचालको का तर्क है कि एमडीडीए की और से भवन के नक्शों की जो स्वीकृती दी गई है. उसमें बेसमेंट को कारपोरेट एरिया में  शामिल नही किया गया था. वहीं नगर आयुक्त विनय शंकर पाडे ने बताया कि होटल कारोबारियों को नोटिस का जवाब देना होगा. नियमों के तहत ही टैक्स लगाया जा रहा है सुनवाई में जो भी निर्णय होगा वह  विधि के तहत ही होगा.

यह खबर भी पढ़ें-दिव्यांगजनों के लिए मिनी मैराथन का होगा आयोजन

यह खबर भी पढ़ें-स्कूली बच्चों के लिए हंस फाउंडेशन की नई पहल… 2 लाख छात्रों के लिए वितरित किए गए थाली ग्लास

संवाद365/किशोर रावत

43897

You may also like