बेरीनाग के सूरज महरा ने पहले ही प्रयास में पास की परीक्षा, एनडीए में हुआ चयन

February 15, 2022 | samvaad365

विकासखण्ड-बेरीनाग के ग्राम- उडियारी निवासी मेधावी 18 वर्षीय सूरज सिंह महरा का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडकवासला महाराष्ट्र में भारतीय नौ-सेना हेतु हुआ है। सूरज बचपन से पड़ने में मेधावी रहा । हिमालया इंटर कालेज चौकोडी में 10 और 12 वी की परीक्षा में प्रदेश की टांप 25 अपना स्थान भी बनाया था। सूरज ने बताया की बचपन से आर्मी में जाने का शौक था उसके दादा जीत सिंह और पिता नारायण सिंह भी सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं सूरज ने एनडीए में चयन के लिए कोई कोचिंग और तैयारी भी नही की। 12वीं परीक्षा पास करने के बाद एनडीए का फार्म भरा और धीरे-धीरे सभी चरण पास करने के बाद उसका चयन हो गया।

यह भी पढ़ें –रेलवे फाटक पर बाइक सवार की होशियारी पड़ी इसी पर भारी, चंद सेकेंड ने मौत के मुंह से खींचा बाहर

सूरज ने बताया की इसका श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकों और सभी जाने वालों को दिया। सूरज ने बताया की जीवन में यदि लक्ष्य हो कोई मंजिल आसानी से हासिल की जा सकती है । सूरज ने पहाड़ के युवाओं से बड़ते नशे को लेकर भी चिंता जताई और हमेशा नशे से दूर रहने की अपील की। इधर सूरज के पहले ही प्रयास में चयन होने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है और स्कूल प्रबंधन के द्वारा सूरज को सम्मानित भी किया गया है ।

संवाद365,प्रदीप महरा

72413

You may also like