टिहरी: उत्तराखंड ग्रामीण बैंक नागणी घोटाले के बाद ग्रामीणों की मांग…

February 19, 2020 | samvaad365

टिहरी: टिहरी जिले के उत्तराखंड ग्रामीण बैंक नागणी में ढाई करोड़ के घोटाले के खुलासे के बाद अब ग्रामीणों ने बैंक प्रबंधन और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है…आज नागणी में आयोजित महापंचायत नागणी में पूर्व मंत्री दिनेश धनै और स्थानीय ग्रामीणों ने बैठक की और कहा जिन लोगों ने फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाकर गरीब किसानों को ठगी का शिकार बनाया और उनके नाम पर ढाई करोड़ रूपये डकार दिये उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए जिससे भविष्य में इस तरह किसानों को गुमराह और घपला करने वालों को सीख मिल सके। वही इस मामले को उजागर करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता संजय मैठाणी ने भी प्रसाशन से ग्रामीणो को न्याय दिलाने की मांग की है।

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: मंत्री मदन कौशिक और बीजेपी विधायक के बीच खींचतान… पढ़ें पूरी खबर…

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/बलवंत रावत

46909

You may also like