टिहरी : मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला ने किया माइक्रो कन्टेनमेंट जोन कुड़ियाल गांव का भ्रमण

May 11, 2021 | samvaad365

मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रूहेला ने  माइक्रो कंटेनमेंट जोन ग्राम कुड़ीयाल गांव का निरीक्षण किया गया। गांव में कुल 39 व्यक्ति विगत दिवसों में सैंपलिंग के उपरांत कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान एवं अन्य ग्रामीणों से वार्ता करने पर उनके द्वारा बताया गया की उन्हें अब बुखार नहीं आ रहा है किंतु खांसी हो रही है। तहसीलदार टिहरी द्वारा बताया गया कि दिनांक 11 मई को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में आकर सेंपलिंग करेगी जिसके उपरांत अन्यों को भी मेडिकल किट वितरित करने के निर्देश दिए गए। पूर्व में आए हुए व्यक्तियों को मेडिकल किट प्राप्त होना बताया गया। आवश्यकता के अनुसार दैनिक सामग्री की उपलब्धता के संबंध में कोई शिकायत नहीं की गई। तहसीलदार टिहरी को गांव के आम रास्तों पर कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के फ्लेक्सी अथवा पोस्टर लगाने के निर्देश दिए। ग्रामीण स्तर पर गठित मॉनिटरिंग कमिटी को नियमित मॉनिटरिंग कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। सर्व संबंधित एवं ग्राम प्रधान को दूरभाष के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए अपने घरों में ही रहने हेतु अनुरोध किया गया।

संवाद365,डेस्क

61392

You may also like