टिहरी- बड़ी निविदाओं के खिलाफ ठेकेदार संघ और जनप्रतिनिधियों ने किया विरोध प्रदर्शन

October 13, 2022 | samvaad365

जहां एक तरफ सिंचाई विभाग की नवनिर्मित नहरों के लिए सरकार द्वारा वित्तीय स्वीकृति मिलने से किसानों के चेहरे पर खुशियां छा रखी है. वहीं दूसरी ओर इन नहरों के निर्माण के लिए विभाग द्वारा लगाई गई बड़ी निविदाओं से स्थानीय ठेकेदार और जनप्रतिनिधियों में रोष है.

सिंचाई विभाग के खिलाफ ठेकेदार संघ और जनप्रतिनिधियों ने विरोध जताया है। आज उपखंड सिंचाई कार्यलय घनसाली में जनप्रतिनिधियों और ठेकेदार संघ के सदस्यों ने सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता के कार्यालय में विरोध प्रदर्शन जताया और ज्ञापन. सौंपा कांग्रेस नेता जिला पंचायत सदस्य धनपाल नेगी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा और ठेकेदार संघ के तमाम पदाधिकारियों ने बताया कि जब छोटे काम होते हैं तो सिंचाई विभाग ठेकेदारों से 3 साल के उधारी पर काम करवाता है लेकिन जब बड़े काम होते हैं तो विभाग इनको बड़ी निविदाओं में शामिल कर देते हैं जिससे छोटे तबके का ठेकेदार काम नहीं कर पाते और बाहर के बड़े ठेकेदार निविदा डाल देते हैं.

(संवाद 365, पंकज भट्ट)

यह भी पढ़ें-  देहरादून में बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

82063

You may also like