टिहरी: नगर पालिका बोर्ड चंबा की बैठक में करीब 20 मामलों पर लिए गए फैसले

December 24, 2020 | samvaad365

टिहरी: नगर पालिका बोर्ड चंबा  की बैठक में गजा मार्ग पर दो पहिया वाहन पार्किंग के शुल्क के संबंध में निर्णय लिया गया . ग्राम पंचायत जगधार के प्रार्थना पत्र पर निर्णय लिया गया कि शासन को इस संबंध में पत्र लिखा जाए. आकस्मिक रूप से होने वाले निर्माण कार्यों का पालिका बोर्ड द्वारा अनुमोदन किया गया.

पालिका बोर्ड द्वारा अहम फैसला लिया गया कि चंबा के मुख्य स्थल में जो 40 वर्षों का कूड़ा पड़ा हुआ है उसके अवशेष को भी उठाने पर स्वीकृति प्रदान की गई. बोर्ड में तय किया गया कि पालिका के सार्वजनिक शौचालय एवं पार्किंग को भी वर्ष 2021 -22 से ठेके पर दिया जाए. शहरी विकास शासन के पत्र में दिए गए निर्देशों के क्रम में चंबा क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने एवं स्वच्छता में जुनून के साथ काम करने हेतु दो ब्रांड एंबेसडर को नियुक्त करने हेतु बोर्ड द्वारा पालिका अध्यक्ष को ही अधिकृत किया गया है अब पालिका अध्यक्ष द्वारा ब्रांड एंबेस्डर की नियुक्ति की जाएगी.

पालिका बोर्ड में निर्णय लिया गया कि पालिका क्षेत्र में सरकारी विभागों की समीक्षा हेतु सभी सदस्यगण अपने अपने क्षेत्र की ऐसी समस्याओं की सूची तैयार करेंगे जो उनके विभागों से संबंधित हो. बोर्ड में केदार एनर्जी के अनुबंध का भी अनुमोदन किया गया और भविष्य के अनुदान से विद्युत पोल, टॉयलेट बनाना सार्वजनिक भूमि पर साइन बोर्ड लगाना कूड़ा ना फेंके जाने वाले स्थानों का चिन्हकरण कर के बोर्ड लगाना आदि कई प्रस्तावों पर पालिका बोर्ड 12 मुहर लगाई गई. पालिका बोर्ड बैठक में सदस्यों द्वारा रोष प्रकट किया कि जो निर्माण कार्य आरंभ होते हैं उनके आरंभ होने से पहले वार्ड सदस्य को भी ठेकेदार द्वारा सूचना दी जाए.

वहीं बैठक की शुरुआत में ही वाहन चालक राजेश नेगी एवं ओमप्रकाश तिवारी की माता के देहांत में 2 मिनट का शोक रख कर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान की गई.

बैठक की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला द्वारा की गई एवं बैठक का संचालन एसपी जोशी अधिशासी अधिकारी द्वारा किया गया बैठक में वार्ड सदस्य रघुवीर रावत विजयलक्ष्मी चौहान विकास बहुगुणा गौरव नेगी विक्रम सिंह चौहान सुनैना शाह शक्ति प्रसाद जोशी मनोरमा नोकोटी प्रशांत उनियाल पालिका के प्रधान लिपिक कृष्ण प्रसाद सेमवाल सफाई निरीक्षक राजवीर पवार लेखाकार जगदीश सकलानी निर्माण लिपिक शरद पुंडीर इकाई के अवर अभियंता पंकज तिवारी आदि उपस्थित थे.

(संवाद365/बलवंत रावत)

 

यह भी पढ़ें-अल्मोड़ा: छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा के उच्च संस्थानों में प्रवेश की तैयारी के लिये ‘द सुपर-30 हिमालयन एजुकेशनल ट्रस्ट‘ का गठन

56880

You may also like