टिहरी जिले को जल्द मिलेंगे पांच वेंटिलेटर

May 16, 2020 | samvaad365

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहत्तर करने के प्रयास में टिहरी जिले को जल्द पांच वेंटिलेटर मिलने की उम्मीद है। वेंटिलेरों के मिलने से गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को राहत मिलेगी. सीएमओ डॉ मीनू रावत ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहत्तर बनाने हेतु प्रदेश सरकार ने टिहरी जिले को पांच वेंटिलेटर देने की स्वीकृति दी है। दो सप्ताह के भीतर जिले को पांच वेंटिलेटर मिलने की उम्मीद है। पांच वेंटिलेटरों में से दो नरेन्द्रनगर सुमन चिकित्सालय और तीन बौराड़ी जिला अस्पताल को दिए जाऐंगे।

(संवाद 365/बलवंत रावत )

https://www.youtube.com/watch?v=o3vyA9uj87M

यह भी पढ़ें-कोविड-19 से लड़ने के लिए हंस फाउंडेशन की बड़ी मदद, पीएम केयर्स फंड को प्रदान की 4 करोड़ की राशि

 

49792

You may also like