टिहरी: DM इवा आशीष श्रीवास्तव ने ऑल वेदर परियोजना के तहत निर्माणाधीन NH-94 पर चम्बा से कमांद तक का किया निरीक्षण

December 24, 2020 | samvaad365

टिहरी: जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने ऑल वेदर परियोजना के तहत निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर चम्बा से कमांद तक का निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी ने चम्बा में निर्माणाधीन 440 मीटर लंबी सुरंग का निरीक्षण किया. साथ ही धारकोट में भूमि के धंसाव से संबंधित प्रकरणों को लेकर एसडीएम को गांव में बैठक कर प्राथमिकता के आधार पर मामलों के निस्तारण के भी निर्देश दिए.

साथ ही तानगला में मग डंपिंग जोन के निरीक्षण के दौरान लेबर की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं नन्हे बच्चों के टीकाकरण को लेकर भी उपजिलाधिकारी और संबंधित निर्माणदायी एजेंसी को आवश्यक निर्देश दिए.

डाबरी खाला डंपिंग जोन के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित निर्माणदायी एजेंसी धर्मराज कंस्ट्रक्शन और बीआरओ के अधिकारियो को निर्देश दिए कि डंपिंग जोन में क्षमता से अधिक मालवा किसी भी दशा में न डाला जाय, वही डंपिंग जोन का मालवा बारिश के कारण ना बहे इसके लिए गैबयान वाल का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा.

(संवाद365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-कौशांबी: अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 2 शातिर लुटेरे पुलिस ने किए गिरफ्तार

56874

You may also like