टिहरी डीएम ने ली पुनर्वास विभाग की बैठक, ग्रामीणों की सुनी गई समस्याएं

October 25, 2020 | samvaad365

टिहरी डीएम और पुनर्वास निदेशक ईवा आशीष ने पुनर्वास ऑफिस में बैठकर जनता की समस्याएं सुनी। डीएम ने अधिकारियों को टिहरी बांध की झील से प्रभावित रौलाकोट गांव में वृक्षो के भुगतान संबंधी प्रकरण के निस्तारण के निर्देश दिए हैं। वहीं कोटेश्वर बांध परियोजना से प्रभावित पायल गांव के मुद्दे पर चर्चा करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी कर्मचारियों अधिकारियों को निर्देश दिए है कि हर शनिवार को पुनर्वास बिभाग में रहे और उस दिन ग्रामिणो की समस्याओं को सुना जाएगा और उसका तत्काल समाधान किया जाएगा. जिनका पुनर्वास अभी तक नहीं हो पाया है उनकी समस्याओं का समाधान करने के भी निर्देश डीएम ने दिए।

(संवाद 365/ बलवंत रावत )

यह भी पढ़ें-लच्छीवाला नेचर पार्क समेत तीन मोटरमार्गों के प्रस्ताव को सीएम ने दी मंजूरी

55430

You may also like