टिहरी डीएम ने किया कोटी काॅलोनी का निरीक्षण, पर्यटन गतिविधियों का लिया जायजा

October 17, 2020 | samvaad365

टिहरी डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने कोटि कॉलोनी पहुंचकर पर्यटन गतिविधियों का जायजा लिया। इसके साथ ही थर्टीन डिस्ट्रिक्ट थर्टीन डेस्टिनेशन के तहत कराए जाने वाले कार्यो हेतु तीनों एडवेंचर एकेडमी, छात्रावास, इको हट्स, टेंट कॉलोनी इत्यादि के आस-पास की भूमि का भी स्थलीय निरीक्षण किया, केंद्र वित्त पोषित एवं स्वदेश दर्शन के अंतर्गत कराए गए कार्यों के साथ-साथ निर्मित पाथवे का भी निरीक्षण किया। निर्मित पाथवे पर पसरा कूड़ा-करकट व पशुओ के विचरण को देखते हुए जिलाधिकारी ने पाथवे की निरंतर साफ-सफाई हेतु सफाईकर्मी एवं प्रवेश द्वार पर सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था हेतु जिला पर्यटन विकास अधिकारी को टाडा की तरफ से प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

(संवाद 365/बलवंत रावत )

यह भी पढ़ें-बेरीनाग: पाॅलीटेक्निक बंद करने को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

 

55259

You may also like