टिहरी: डीएम ने ली जिला स्तरीय समिति की बैठक, पलायन रोकने पर की गई चर्चा

October 27, 2020 | samvaad365

मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के तहत टिहरी में जिला स्तरीय समिति की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जनपद में पलायन के मुख्य कारणों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार रहा है। बैठक में पलायन प्रभावित गांवों एवं पलायन रोकने के लिए संबंधित विभागों द्वारा कार्य योजना प्रस्तुत की गई। जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय स्तर पर बनाई गई कार्ययोजना पर्याप्त नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पलायन प्रभावित गांवों में आजीविका रोजगार उत्सर्जन की क्षमता के संबंध में ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से फीडबैक लेते हुए प्रारूप पर प्रस्तुत करें। ताकि पलायन प्रभावित इन गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, आजीविका-स्वरोजगार जैसी सुविधाओ के संबंध में और अधिक वस्तु स्थिति स्पष्ट हो सके।

(संवाद 365/बलवंत रावत )
https://www.youtube.com/watch?v=jldVzaXs1Po

 

 

55463

You may also like