टिहरी: खाद्य सुरक्षा विभाग का पीपलडाली, घनसाली, चमियाला में निरीक्षण

November 7, 2020 | samvaad365

टिहरी: खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने त्यौहार सीजन को देखते हुए पीपलडाली, जाखधार, पिलखी, घनसाली और चमियाला बाजार में दुकानों, मिष्ठान भंडार, फल और सब्जी की दुकानों सहित डेयरी का निरीक्षण किया. इस दौरान बिना लाइसेंस और साफ-सफाई के अभाव में 5 दुकानदारों को नोटिस जारी कर एक हफ्ते में जबाव देने का समय दिया गया. मिठाई की चार और तेल के दो नमूने जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं.

जिला अभिहित अधिकारी एमएन जोशी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शरदा शर्मा के नेत़ृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गहन निरीक्षण अभियान चलाया। टीम ने जिले के छोटे-छोटे कस्बों में जाकर दुकानदारों को कोविड नियमों का पालन करने, साफ-सफाई रखने और रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए. कुल 25 दुकानों का निरीक्षण कर पांच को बिना लाईसेंस के सामान बेचने और स्वच्छता ना रखने पर नोटिस जारी किया गया.

(संवाद 365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-गढ़वाली-कुमाऊंनी संस्कृति का खूबसूरत मिलन गीत ‘पौड़ी-कु बैख’

55731

You may also like