टिहरी: जिला अस्पताल बौराड़ी में पहले हाईटेक आईसीयू का शुभारंभ

May 1, 2021 | samvaad365

जिला अस्पताल बौराड़ी में पहले हाईटेक आईसीयू का शुभारंभ
फिलहाल कोविड नेगेटिव गंभीर रोगियों को दी जाएगी सुविधा

टिहरी: जिला अस्पताल बौराड़ी में हाईटेक आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) का शुभारंभ हो गया है। लंबे समय से लोग जिला अस्पताल में आईसीयू की मांग करते आ रहे थे। स्वास्थ्य सेवाओं में यह टिहरी के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है। आईसीयू में सभी आधुनिक तकनीकी उपलब्ध है। अभी जिला अस्पताल बौराड़ी को पीपीपी मोड पर हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट संचालित कर रहा है.

डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 2 करोड़ 74 लाख की लागत से निर्मित जिला अस्पताल बौराड़ी के हाईटेक आईसीयू का शुभारंभ किया गया। बताया कि फिलहाल यहां पर कोविड-नेगेटिव रिपोर्ट वाले गंभीर मरीजों को भर्ती कराया जाएगा। बताया कि जल्द ही कोविड सेंटर संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्रनगर में भी आईसीयू शुरू करने की योजना है। जिससे कोविड मरीजों को सुविधा मिलेगी। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. अमित राय ने बताया कि गत वर्ष आईसीयू में कलर डॉप्लर, वेंटिलेटर, इलेक्ट्रो सिफैलो ग्राफी, सेंट्रल लाइन, पल्स ऑक्सीमीटर, ईईजी बॉक्स/इलेक्ट्रोड्स, आईसीयू मैट्रेस, बेडसाइड मॉनिटर आदि आधुनिक सुविधाओं मौजूद हैं। बताया कि पहले दिए सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रही वृद्धा को आईसीयू में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि इससे जिले के लोगों को फायदा मिलेगा.

(संवाद365 , डेस्क)

यह भी पढ़ें-  अल्मोड़ा के दन्या क्षेत्र मे युवती से मिलने आये युवक को भीड़ ने पीटा… हुई मौत

61043

You may also like