टिहरी: मनीष कुमार ने संभाला सीडीओ का कार्यभार, कहा जन-जन तक पहुंचाएंगे सरकारी की योजनाएं

July 13, 2022 | samvaad365

2018 बैच के मनीष कुमार ने टिहरी में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने टिहरी जिले में मुझे नियुक्त किया है और माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश है कि जनपद में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाते हुए त्वरित कार्रवाई की जाएगी ताकि प्रदेश का विकास और राज्य सरकार की जो कार्यशैली है उन दोनों में ही गुणवत्ता के साथ सुधार लाया जाएगा उसके लिए मैं कटिबद्ध हूं और लाभकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

2018 बैच के आईएएस मनीष कुमार ने सबसे पहले उत्तरकाशी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु के रूप में कार्यरत रहे साथ ही उसके उपरांत देहरादून जिले में उप जिलाधिकारी, सदर ऋषिकेश और मसूरी में अपनी सेवाएं दी।

संवाद 365, बलवंत रावत

यह भी पढ़ें- ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-58) पर एक कार अनियंत्रित होकर 4 व्यक्तियों सहित गंगा नदी में समाई

78398

You may also like