टिहरी: घर लौटे प्रवासियों से इस साल मनरेगा की हालत में हुआ सुधार

November 28, 2020 | samvaad365

मनरेगा में फिसड्डी रहने वाले टिहरी जिले की हालत में इस बार सुधार हुआ है. लॉकडाउन के चलते घर वापस लौटे प्रवासियों ने मनरेगा की रफ्तार बढ़ा दी है और जिले में इस बार वित्तीय वर्ष से पहले ही 26 लाख 80 हजार का लक्ष्य हासिल कर लिया है. रोजगार उपलब्ध कराने में चंबा ब्लॉक सबसे आगे रहा और 336 जॉब कार्ड धारकों को 100-100 दिन का रोजगार दिया जा चुका है. सीडीओ का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान मनरेगा रोजगार का महत्वपूर्ण साधन बनी है और डिमांड के अनुसार रोजगार दिया जाएगा जिससे हर गरीब परिवार को आजीविका से जो़ड़ा जाएगा.

(संवाद 365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-रूद्रप्रयाग: बंद पड़े CCTV कैमरों की कोई नहीं ले रहा सुध

56242

You may also like