टिहरी: मोलू भरदारी नागेंद्र सकलानी मेले का आगाज़

January 12, 2020 | samvaad365

टिहरी: कीर्तिनगर विकासखण्ड में चार दिवसीय मोलू भरदारी नागेंद्र सकलानी मेले का आगाज़ हो गया है मेले का उद्घाटन वन मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा किया गया। इस दौरान मंत्री हरक सिंह रावत और देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने दोनों शहीदों के स्मारकों पर मालार्पण भी किया। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए वन मंत्री ने मेले में लगे स्टोलों व बच्चों की परेड की सलामी भी ली। मेले के प्रथम दिन एसएसबी के बैंड दर्शको के लिए अकर्षण का केंद्र बिंदु रहे। आपको बता दें कि यह मेला टिहरी आंदोलन के बलिदानी नागेंद्र सकलानी और मोलू भरदारी की याद में मनाया जाता है। वहीं मेले में प्रतिभाग करते हुए वनमंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही कीर्तिनगर में वन विभाग के गेस्ट हाउस का निर्माण किया जाएगा। साथ साथ श्रम विभाग के लिए एक केंद्र की स्थापना कीर्तिनगर में कई जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर: पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पहाड़ की गुंजन होंगी शामिल

यह खबर भी पढ़ें-गाजियाबाद: पुलिस ने शातिर डोडा तस्करों को पकड़ा… आरोपियों से 40 किलो डोडा बरामद

संवाद365/बलवंत रावत

45441

You may also like