टिहरी: ऑलवेदर कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

December 22, 2019 | samvaad365

टिहरी: ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर ऑलवेदर रोड निर्माणदायी कम्पनी में कार्यरत श्रमिकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कार्यबहिष्कार किया. जिससे निर्माण कार्य बाधित हो गया. कार्य  बहिष्कार कर रहे श्रमिकों ने कम्पनी कार्यालय में एकत्रित होकर आक्रोश व्यक्त करते हुए कम्पनी प्रबन्धन पर शोषण करने का आरोप लगाया. कण्डीसौड़-धरासू के बीच निर्माण कार्य कर रही निर्माणदायी कम्पनी एबीसीआई-स्वर्णजयंती, में कार्यरत कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार किया. जिससे निर्माण कार्य ठप्प हो गया. कर्मियों की मांग है कि केन्द्र सरकार का प्रोजेक्ट होने के कारण न्यूनतम मजदूरी भुगतान केन्द्रीय श्रमकानून के अनुसार किया जाए. आठ घंण्टे से अधिक कार्य लिए जाने पर नियमानुसार ओवर टाइम दिया जाए. नियमानुसार पीएफ जमा किया जाए. नियुक्ति के समय से नियुक्ती पत्र, आईडी, समान कार्य का समान वेतन भुगतान किया जाए.

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: मंत्री प्रसाद नैथानी का सरकार पर हमला

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: श्रीमद्भागवद् कथा का आयोजन… कथा सुनने भारी संख्या में पहुंच रहे लोग

संवाद365/बलवंत रावत 

44705

You may also like