टिहरी: सतपाल महाराज ने की निवेशकों के साथ बैठक, टिहरी झील को वर्ल्ड टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की कही बात

June 7, 2022 | samvaad365

टिहरी पहुंचे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने टिहरी झील के पास कोटी में निवेशकों के साथ बैठक की इस मौके पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय भी मौजूद रहे…टिहरी झील और आसपास के एरिया में पर्यटन की संभावनाओं को तराशने और टिहरी झील को वर्ल्ड टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने पर चर्चा हुई….पर्यटन मंत्री ने निवेशकों के साथ टिहरी झील में बोटिंग की और टिहरी झील के आसपास के एरिया को बोटिंग के जरिए देखा….पर्यटन मंत्री का कहना है कि टिहरी झील को वर्ल्ड टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है और ये तभी संभव है जब वर्ल्ड के निवेशक यहां आए और मैगा प्लान बनाकर इसे डेवलेप किया जाएगा…वहीं टिहरी विधायक का भी कहना है कि निवशकों के आने से टिहरी झील को वर्ल्ड में पहचान मिलेगी जिससे आसपास के लोगों को भी रोजगार मिल सके और अभी पहली बैठक हुई है आगे इसमें और प्लानिंग की जाएगी।

संवाद 365, बलवंत रावत

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक का किशन सिंह पंवार का निधन, ठेठ पहाड़ी लोक गायकी के एक युग का अंत

 

76897

You may also like