टिहरी: डिजिटल लर्निंग कार्यक्रम में छात्रों को बांटे गए टैबलेट

February 21, 2020 | samvaad365

टिहरी: नरेंद्र नगर के पालिका मैदान में डिजिटल लर्निंग के तहत प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री और क्षेत्र के विधायक सुबोध उनियाल ने कक्षा 6 के छात्र-छात्राओं को टैबलेट यानि ई-बुक वितरित किए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सुबोध उनियाल ने 5 विद्यालयों- जूनियर हाई स्कूल हिंडोलाखाल, हाई स्कूल राजीव ग्राम, राईका नरेंद्र नगर,बालिका इंटर कॉलेज नरेंद्र नगर तथा इंटर कॉलेज दुआधार के कक्षा 6 के 47 छात्र-छात्राओं को टैबलेट्स(ई-बुक) वितरित किए। टैबलेट के जरिए छोटी कक्षाओं से ही बच्चों को शिक्षा का महत्व समझ आ जाए और वे सरलता और सहजता से कठिन प्रश्नों को समझ सकेंगे। इसके लिए उनकी पाठ्य पुस्तकों का पूरा मसौदा टैबलेट के अंदर दे दिया गया है, ताकि उनके लिए पठन-पाठन रुचिपूर्ण बन सके। साथ ही इस योजना के तहत पठन-पाठन कराए जाने पर बच्चे बस्तों के बोझ से अथवा किताबी बोझ से बच सकेंगे। ये गौरव की बात है कि प्रदेश के अंदर इस कार्यक्रम की शुरुआत आज नरेंद्र नगर से की गई है।

यह खबर भी पढ़ें-24 और 25 फरवरी को होगी अंडर 19 खेल महाकुम्भ 100 मीटर दौड़

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/बलवंत रावत 

46997

You may also like