टिहरी: प्रशासनऔर बीआरओ की लापरवाही यात्रियों पर पड़ रही है भारी, आए दिन हो रहे हादसों के चलते परेशान हैं लोग

May 27, 2022 | samvaad365

टिहरी जिले में चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव चंबा में प्रशासन और बीआरओ की लापरवाही यात्रियों पर भारी पड़ रही है और कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है…ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत चंबा में ट्रैफिक का लोड कम करने के लिए मज्यूड़ से गुल्डी गांव तक 440 मीटर टनल का निर्माण किया गया लेकिन टनल को जाने वाला बाईपास रोड तिराहा एक्सीडेंटल जोन बन गया है और आए दिन एक्सीडेंट हो रहे है वहीं टनल में लाइट नहीं होने के चलते भी गाड़ियां आपस में भिड़ रही है तो पैदल जाने वालों के लिए भी टनल का सफर खतरे से खाली नहीं है स्थानीय लोगों का कहना है शीघ्र समस्या का निस्तारण किया जाए .

संवाद 365, बलवंत रावत

यह भी पढ़ें- CM धामी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री THDC द्वारा आयोजित“जर्नी ऑफ टिहरी डैम“ कार्यक्रम में हुए शामिल

 

 

76436

You may also like