टिहरी: चंबा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने किया जनसंवाद कार्यक्रम

January 17, 2021 | samvaad365

चम्बा स्थित निजी होटल में पुलिस प्रशासन की तरफ से जनसवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट भी मौजूद रहीं.

कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष सुमना रमोला, विहिप जिलाध्यक्ष सुरम तोपवाल, दुग्ध संघ जिलाध्यक्ष जगदम्बा बेलवाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष दर्मियान सजवाण, सभासद रघुवीर रावत आदि ने क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने, मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने की बात कही.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने चंबा पालिका एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि मित्र पुलिस की प्राथमिकता क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम करना है. उनहोंने कहा कि पुलिस द्वारा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें कई तस्करों को पकड़ कर उन मुकदमे दर्ज किये गए हैं.

उन्होंने कहा कि जनता एवं पुलिस के आपसी सहयोग से ही आपराधिक घटनाओं को रोका जा सकता है।उन्होंने नगर में ट्रेफिक व्यवस्था सुधारने के लिए व्यापरियों से सड़कों पर किये गए अतिक्रमण को स्वयं हटाने की अपील की।उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में सर्वाधिक मौते सड़क दुर्घटनाओं में होती है।लोगों को जागरूक करने के लिए जल्द ही पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान चलाया जायेगा, कद्दूखाल में सुरक्षा के दृष्टि से देख रेख चौकी खोली जायेगी और युवाओं के फिजिकल फिटनेस के लिए फिटनेस अभियान चलाया जायेगा .

(संवाद 365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-चंबा: राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान द्वारा15 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम में दिया जा रहा प्रशिक्षण

57690

You may also like