टिहरी- जिला अस्पताल बौरा़ड़ी में भी शुरु हुआ वैक्सीनेशन, जिले में वैक्सीनेशन केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 38 की गई

June 25, 2021 | samvaad365

टिहरी: जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान में अब तेजी आई है और जिला अस्पताल बौरा़ड़ी में भी 18 साल से ऊपर वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. जिससे जिला पंचायत वैक्सीनेशन केंद्र में लोड कम हुआ है. 18 साल से ऊपर की उम्र के लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं होने की समस्या को देखते हुए भी अब वैक्सीनेशन केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 38 कर दी गई है.

जिले में अभी तक 45 साल से अधिक के 1,14,412 लोगों को और 18 साल से अधिक उम्र वाले 5180 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जिला अस्पताल के सीएमएस का कहना है कि वैक्सीन की कमी नहीं है और अब जिला अस्पताल में भी 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.

(संवाद365, बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-  चमोली- प्रशासन ने पूरी की चार धाम की तैयारी, बदरीनाथ में युद्ध स्तर पर चल रहा वैक्सीनेशन का काम

63024

You may also like