थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह और डीएफओ सर्वेश दुबे ने वितरित किए निःशुल्क औषधीय पौधे

September 3, 2021 | samvaad365

थराली- अलकनन्दा वन प्रभाग थराली की ओर से वन विश्राम गृह थराली परिसर में थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह और डीएफओ सर्वेश दुबे की उपस्थिति में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों सहित वन सरपंचों और स्थानीय काश्तकारों को निःशुल्क औषधीय पौधों का वितरण किया गया यहां आयोजित आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत औषधीय पादपों की जानकारी देते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने इनके रख रखाव और महत्व सम्बन्धी जानकारी स्थानीय काश्तकारों और स्वयं सहायता समूह से जुड़े लोगों को देते हुए औषधीय पौधों की खेती के गुर भी सिखाये.

कार्यक्रम में आंवला,तेजपत्ता, हरड़ ,बेहड़, दाड़िम जैसे औषधीय पादपों का वितरण करते हुए इनके संरक्षण का भी संकल्प लिया गया. वहीं थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह और प्रभागीय वनाधिकारी अलकनंदा वन प्रभाग सर्वेश दुबे ने भी काश्तकारों से ज्यादा से औषधीय पौधों की खेती करने की अपील करते हुए कहा कि औषधीय पौधों की खेती काश्तकारों की आर्थिकी को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित हो सकता है उन्होंने कहा इन औषधीय पादपों का उपयोग वर्तमान में फार्मास्युटिकल क्षेत्र में बहुतायत में किया जा रहा है जिसके जरिये काश्तकार की आमदनी भी बढ़ रही है.

(संवाद365/गिरीश चंदोला)

यह भी पढ़ें-  ऋषिकेश- महापौर के प्रयासों से नगर निगम सभागार में खुला आधार कार्ड केंद्र

65721

You may also like